हरियाणा के इन अस्पतालों में अब मुफ्त मिलेगा ये सुविधा

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि अब राज्य के सरकारी अस्पतालों में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (मुफ्त) उपलब्ध हैं और जरूरत पड़ने पर सरकार निजी ब्लड बैंक से भी प्लेटलेट्स मुहैया कराएगी। वे बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि अब तक 65 हजार 707 सैंपल लिए गए, जिनमें 1041 मामलों की पुष्टि हुई, लेकिन किसी की मृत्यु नहीं हुई है।

डेंगू की जांच सरकारी अस्पतालों में मुफ्त हो रही है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए मात्र 600 रुपये शुल्क निर्धारित है। ब्लॉक स्तर पर भी सीएचसी/पीएससी में ब्लड सैंपलिंग शुरू हो चुकी है, और 27 टेस्टिंग लैब्स सक्रिय हैं। सरकारी अस्पतालों में 255 वार्ड और 1091 बेड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

मंत्री ने बताया कि जल्द ही 28 मोबाइल फूड सेफ्टी टेस्टिंग वैन खरीदी जाएंगी, जो हरियाणा के 14 जिलों में नकली खाद्य पदार्थों पर पैनी नजर रखेंगी। अक्टूबर 2024 से अब तक 3682 खाद्य सैंपल लिए गए, जिनमें से 606 सैंपल फेल हुए। दोषियों पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस बीच हरियाणा में स्लम बस्तियों में जन्म पंजीकरण के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com