हरियाणा के जींद जिले में मार्केटिंग बोर्ड में 10 करोड़ रुपये के कथित गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में बोर्ड के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने यह कड़ा कदम उठाया है। अधिकारियों पर बिना कार्य पूर्ण किए ठेकेदारों को भुगतान करने और सरकारी धनराशि का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप है।
निलंबित अधिकारियों के नाम और पद
रवि नैन – सब-डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ), नरवाना
रोशन लाल – सब-डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ), नरवाना
सीमा देवी – सब-डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ), रोहतक
नरेश तायल – जूनियर इंजीनियर (जेई), जुलाना
सुरेंद्र कुमार – जूनियर इंजीनियर (जेई), सफीदों
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) के अंतर्गत कार्यरत इन अधिकारियों पर फर्जी बिलों और दस्तावेजों के आधार पर ठेकेदारों को भुगतान करने का आरोप है। जांच में पाया गया कि इनके द्वारा बिना किसी वास्तविक कार्य के लाखों रुपये के भुगतान किए गए, जिससे सरकारी खजाने को लगभग 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस घोटाले ने न केवल बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि स्थानीय किसानों और व्यापारियों में भी आक्रोश पैदा किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal