हरियाणा के अंबाला में एक युवक के लिए हरियाणा रोडवेज की बस मौत बन गई। अंबाला के नसीरपुर के पास सुबह यह हादसा हुआ। सुबह लगभग साढ़े 10 बजे रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक सड़क पर गिर गया और बस का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान निर्मल के तौर पर हुई है।
निर्मल नारायणगढ़ गोंगिया गांव के रहने वाला था। वह सेक्टर-9 में दुकान चलाता था। शुक्रवार को वह गांव से सेक्टर-9 में अपनी दुकान पर जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिटी के नागरिक अस्पताल भेजा गया। रोडवेज की बस भिवानी से आ रही थी। दुर्घटना के कारणों को पुलिस पता कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal