हरपालपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह डबल डेकर बस व डीसीएम की भिड़ंत हुई। घटना में डीसीएम चालक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली से सवारियां लेकर आ रही डबल डेकर बस कटरा बिल्हौर हाइवे पर डीसीएम से टकरा गई। हादसे में घायल सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डीसीएम चालक ने दम तोड़ दिया। वहीं, एक और की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। 
ये है पूरा मामला
दरअसल, रविवार की सुबह एक बस हरपालपुर आ रही थी। कटरा बिल्हौर हाइवे पर मिरगावां के पास सामने से आ रही डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक कन्नौज के रुतौली निवासी ज्ञानेंद्र (45) पुत्र रामलाल और बस चालक मेरठ निवासी शाजिद घायल हो गए। वहीं, बस में सवार अन्य बस यात्रियों में सांडी के धनियामऊ निवासी सिंधू, माधौगंज निवासी विमलेश, टडिय़ावां निवासी सचिन, बिलग्राम के मझकरिया निवासी विष्णू चोटिल हुए। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में सांडी निवासी आरती की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इलाज के दौरान डीसीएम चालक ज्ञानेंद्र ने दम तोड़ दिया। डबल डेकर बस के कंडक्टर शोयव की हालत गंभीर बनी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal