मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अहम बैठक ली। इसमें तय किया गया कि अब से हर सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसके अलावा इसी दिन सभी अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी।
सीएम ने बैठक में कहा कि 15 जुलाई से 31 अगस्त के बीच हरियाली महोत्सव मनाया जाएगा। हरियाली महोत्सव को लेकर सीएम ने सभी मंत्रियों और अफसरों को निर्देश दिए कि इस दौरान सभी जगह बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और ऐसे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए, इसके भी निर्देश दिए गए।
बैठक में चूंकि सारे आला अधिकारी मौजूद थे लिहाजा सीएम ने सभी को राज्य सरकार की बड़ी और प्रमुख योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले, इसकी व्यवस्था अफसर करें। योजनाओं को लेकर कोई भी समस्या आती है तो सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद इस पर चर्चा करें। सीएम ने अफसरों को ये भी निर्देश दिए कि केंद्र स्तर पर लंबित कार्यों का वे निरंतर फालोअप करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal