किसानों संग आज होने वाली बातचीत को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आज कुछ सकारात्मक नतीजा निकलेगा. बैठक में हर विषय पर मंथन होगा.
सरकार के साथ आज होने वाली बातचीत को लेकर किसान नेता हनन मुल्ला का कहना है कि अब ये सरकार पर निर्भर है कि वो किसानों का मुद्दा सुलझाना चाहती है या नहीं. हमें उम्मीद है कि सरकार किसानों के प्रति कुछ मानवीय अप्रोच करेगी और हमारी मांगों को मानेगी.
कृषि कानूनों के मसले पर सरकार और किसानों के बीच अब से कुछ देर में बातचीत होनी है. आठवें दौर की ये चर्चा दिल्ली के विज्ञान भवन में ही होगी. पिछली बातचीत में सरकार बिजली बिल-प्रदूषण के मसले पर किसानों की मांग मान गई थी, लेकिन अब MSP और कृषि कानून वापसी पर मंथन होना बाकी है.