प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में विशाल रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि दिल्ली को दोष देने वाली नहीं बल्कि दिशा देने वाली सरकार चाहिए. मुझे दिल्ली की जनता पर पूरा विश्वास है. 11 फरवरी को दिल्ली के लोगों को सेम-सेम नहीं बोलना पड़ेगा.
दिल्ली का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में पूरी तातक झोंक दी है. द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल रैली को संबोधित कर रहे हैं.
इधर, आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया. इस मेनिफेस्टो में AAP ने 28 बड़े वादे किए हैं. वहीं आज कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मोर्चा संभालेंगे.