हमारे PM नरेंद्र मोदी जी ने एक ही झटके में कश्मीर में धारा 370 को धाराशाही कर दिया: जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां उन्होंने भाजपा का नए कार्यालय का भी उद्घाटन किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोग खुश हैं। उन्होंने कहा कि जहां कई पार्टियों में वंशवाद है वहीं भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता ही परिवार हैं।

नड्डा ने कहा, ‘देश में करीब 2,500 राजनीतिक दल हैं। 59 दलों को चुनाव आयोग की मान्यता प्रदेश स्तर पर मिली है, सात दलों को राष्ट्रीय दल की मान्यता मिली है।

अन्य सभी पार्टियां वंशवाद के आधार पर चलती हैं, सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जहां पार्टी ही परिवार है। कांग्रेस के पास कई बार पूर्ण बहुमत आया, लेकिन कभी ये अनुच्छेद 370 को हटाने की हिम्मत नहीं कर सके। आपने 303 सांसदों के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। एक ही झटके में उन्होंने धारा 370 धाराशाही कर दिया।’

अनुच्छेद 370 और 35ए पर उन्होंने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर में वाल्मीकि का बेटा कोई सरकारी नौकरी ज्वाइन नहीं कर सकता था। अगर वो ज्वाइन सकता था तो सिर्फ सफाई कर्मचारी के तौर पर।

अब अनुच्छेद 370 और 35A हटने के बाद अब वाल्मीकि का बेटा भी जज, डॉक्टर, अफसर और इंजीनियर बन सकेगा। वेस्ट पाकिस्तान से भारत आकर मनमोहन सिंह जी, लाल कृष्ण आडवाणी जी, आई के गुजराल जी प्रधानमंत्री और उप प्रधानमंत्री बने। लेकिन वहां से जम्मू कश्मीर में बसने वाला काउंसलर का चुनाव भी नहीं लड़ सकता था। ये अनुच्छेद 370 के कारण था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com