राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और भाजपा नेता रावसाहेब दानवे के महाराष्ट्र में सरकार गठन के बयान पर प्रतिक्रिया दी।

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के ठाणे स्थित आवास और कार्यालय पर ईडी की छापेमारी पर पवार ने कहा कि लोगों के सवालों के जवाब देने के स्थान पर सरकारी एजेंसियों का प्रयोह राजनीतिक विपक्षियों के खिलाफ किया जा रहा है।
शरद पवार ने कहा कि यह ठीक नहीं है। हमारी सरकार ने महाराष्ट्र में एक साल पूरा किया है, इसलिए वे इस बात को समझते हैं कि वे यहां सत्ता में नहीं आ सकते हैं। इस वजह से वे उस शक्ति का प्रयोग कर रहे हैं, जो उनके पास केंद्र में है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने मंगलवार को परभानी में विधान परिषद चुनाव के लिए एक कार्यक्रम में कहा कि हमारी सरकार अगले दो-तीन महीने में बन जाएगी, हम चुनाव पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं।
इस पर पवार ने कहा, ‘रावसाहेब सांसद रहे हैं और कई साल से राजनीति में हैं लेकिन में उनका यह गुण नहीं जानता था। राजनीति में, उन्हें कभी ज्योतिषी के तौर पर नहीं जाना गया लेकिन अब मैं जान गया हूं कि उनके अंदर यह कला भी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal