हमारी टीम को भारतीय टीम से सीखना चाहिए: शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार शोएब ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का जिक्र करते हुए अपने देश की टीम की आलोचना की।

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- हमारी टीम को भारतीय टीम को फॉलो करना चाहिए। साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी सीखना चाहिए। मैंने भारतीय टीम का बदलता हुआ दौर देखा है। पहले भारतीय टीम इतनी मजबूत कभी नहीं थी, लेकिन आज टीम इंडिया दुनिया की बेहद मजबूत टीम है। पाकिस्तानी टीम अपने आक्रामक क्रिकेट के लिए पहचानी जाती थी। हम कभी डरकर नहीं खेले। पर आज परिस्थितियां अलग हैं। हमें भारतीय टीम से सीखना चाहिए।

शोएब ने कहा- हमारी टीम के कप्तान अजहर अली और कोच मिस्बाह उल हक को टीम के लिए कुछ रोडमैप तैयार करने होंंगे, जिससे पाकिस्तानी क्रिकेट बेहतर हो। हमारे कप्तान को भी विराट कोहली जैसी मिसाल पेश करने वाला खेल दिखाना होगा। पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने टीम को सुधारने के लिए काफी मेहनत की थी। विराट भी टीम के लिए वैसा ही कर रहे हैं।

शोएब ने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर तारीफ की। उन्होंने कहा- कोहली ने फिटनेस के मामले में पूरी दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है। वे दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से हैं। वे पूरी टीम के लिए मिसाल हैं। पूरी टीम उनको देखती है.. अगर कप्तान ऐसा हो और इस तरह के मापदंड तय करे तो टीम भी उसे ही फॉलो करेगी।

मुझे लगता है कि यह चीज हमारी टीम में तब थी जब इमरान खान टीम के कप्तान थे। इमरान फिटनेस को बहुत तवज्जो देते थे और पूरी टीम उन्हें फॉलो करती थी। वे रणनीति के मामले में बहुत मजबूत कप्तान नहीं थे लेकिन खिलाड़ियों की काबिलियत जानते थे। अब भारतीय क्रिकेट में भी वैसा ही हो रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com