कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को खत्म हो रही है। इसी बीच असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि हमने अपनी लिखित सिफारिश भेजी है कि हम चाहते हैं कि यह लॉकडाउन जारी रहे। भारत सरकार को यह बस एक सलाह है, यह एक कदम है, लेकिन कई चरणों पर विचार किया जाना है।

शुक्रवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लिखित में केंद्र सरकार को सुझाव भेजा है कि लॉकडाउन को जारी रखना चाहिए।
अब आगे का फैसला केंद्र सरकार को करने दीजिए, क्योंकि इसको लेकर कई तरह के स्टेप लिए जाने हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने हाल के संबोधन में साफ किया था कि लॉकडाउन अभी और बढ़ाया जाएगा।
हालांकि, उन्होंने ये साफ कर दिया कि कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा। इससे पहले भी लॉकडाउन 3.0 में भी सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन तीनों जोन में रियायतें दी थी।
वहीं सरकार ने दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं। जरुरी समानों सहित शराब की दुकानों को खोल दिया गया है। हालांकि, दुकानों के खोलने का समय निर्धारित किया हुआ है। साथ ही गृह मंत्रालय मे कहा है कि इस दौरान शारीरिक दूरी जैसे उपायों को सभी लोगों को सख्ती से पालन करना होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि देश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। देश में इस वक्त कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81 हजार के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस वक्त देश में 81,969 संक्रमित व्यक्ति हैं। कुल मामलों से इस वक्त 51,401 एक्टिव केस है और 27,919 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि वायरस के कारण 2,649 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal