हमने रिया चक्रवर्ती को मोर्चरी में जाने की इजाजत नहीं दी थी: कूपर हॉस्पिटल के डीन डॉ. पिनाकिन गुज्जर

कूपर हॉस्पिटल के डीन डॉ. पिनाकिन गुज्जर अपनी वकील जयश्री को लेकर आज महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग पहुंचे. दरअसल, कूपर अस्पताल में एक्टर सुशांत सिंह के शव को देखने के लिए रिया चक्रवर्ती को मोर्चरी में जाने की अनुमति देने पर महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान के तहत कूपर अस्पताल के डीन डॉ. पिनाकिन गुज्जर को नोटिस भेजा था.

डीन डॉ. पिनाकिन गुज्जर की वकील जयश्री ने एक लिखित अंतरिम रिपोर्ट पेश की, जिसमे यह कहा, ‘अस्पताल मैनेजमेंट की तरफ से रिया को मोर्चरी में जाने की इजाजत नहीं दी गई थी.’

महाराष्ट्र मानविधिकार आयोग के अध्यक्ष एमए सईद ने एक हफ्ते यानी 7 सितंबर तक कूपर हॉस्पिटल के डीन को लिखित में पूरा जवाब देने को कहा है.

अब महाराष्ट्र मानविधिकार आयोग इस मामले की अगली सुनवाई 7 सितंबर को करेगी. कूपर अस्पताल के डीन डॉ. पिनाकिन गुज्जर ने महाराष्ट्र मानविधिकार आयोग के सामने ने इस पूरी घटना से पल्ला झाड़ते हुए मुंबई पुलिस पर रिया के मोर्चरी में जाने की जिम्मेदारी डाली है.

दरअसल, 26 अगस्त को महाराष्ट्र मानवधिकार आयोग ने कूपर अस्पताल के डीन डॉ. पिनाकिन गुज्जर को नोटिस भेजा था. आज डॉ. गुज्जर ने आयोग के सामने हाजिरी लगाई. उन्होंने अपनी बात आयोग के सामने सिर्फ जुबानी रखी है, लिखित में कुछ नहीं दिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 7 सितंबर को होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com