उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती स्थित मुंडेरवा चीनी मिल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही 21 सालों से बंद पड़ी यह चीनी फिर से चालू हो गई है. इस मिल को चालू कराने को लेकर 2002 में हुए आंदोलन में तीन किसान मारे गए थे.
इस मौके पर आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा. मुंडेरवा में 5000 टीसीडी पेराई क्षमता की नई चीनी मिल एवं 27 मेगावट को-जनरेशन प्लांट का लोकार्पण करने पहुंचे योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने जनता को वोटबैंक समझ रखा था, उन्होंने जनता को जनार्दन बनाया. सपा, बसपा, कांग्रेस की नीयत में खोट थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 20 वर्ष पहले मुंडेरवा चीनी मिल बंद हुई थी. इसके बाद तो यहां पर किसानों को आंदोलन करना पड़ा था. तीन किसानों ने किसानों के हितों के लिए बलि दी.