महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच सरकार बनाने को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा था। इसी बीच शनिवार को सभी को हैरान करते हुए भाजपा और एनसीपी ने सरकार बना ली। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री के तौर पर राजभवन मे शपथ ली। राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘सुबह जो कांड हुआ उसने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाईं। महाराष्ट्र के इतिहास में आज का दिन एक काला धब्बा है। सब कुछ जल्दबाजी में सुबह-सवेरे किया गया। कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है। इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। जो हुआ वो एनसीपी की वजह से हुआ। बिना बैंड-बाजा-बारात के शपथ ग्रहण किया गया। भाजपा के हराने के लिए तीन दल साथ हैं। हमारी तरफ से कोई देरी नहीं हुई। शरद पवार अजित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस, ‘शिवसेना और एनसीपी तीनों पार्टियां इसपर एक साथ हैं और हमें विश्वास है कि हम विश्वासमत के दौरान भाजपा को हरा देंगे। यहां पर दो कांग्रेस विधायकों को छोड़कर सभी मौजूद हैं। दो कांग्रेस विधायक इस समय अफने गांव में हैं लेकिन वह भी हमारे साथ हैं। हम इसपर दोनों मोर्चे- राजनीतिक और कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ेंगे।’