हम लोग राहुल गांधी को दिल्ली चुनाव प्रचार में काफी मिस कर रहे: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमारे देश में एक विधान दो संविधान नहीं चलेगा. आप वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा करना चाहते हैं. लेकिन हमारी सरकार उनके विकास के लिए काम करना चाहती है.

370 हटाने के बाद अगर चार लोगों को बंद कर दिया तो क्या बुरा किया. उन्हें क्या बाहर रहकर खेती करनी है. वो आज भी अंदर बैठकर बिरयानी खा रहे हैं.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं. हम क्या राहुल गांधी जी जैसे नेता को खत्म करना चाहेंगे.

आज वो दिल्ली में चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं. हमलोग उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. हमारे आने के बाद शिवसेना-कांग्रेस एक हो गई. टीएमसी और वामदलों ने हाथ मिला लिए, दिल्ली में AAP और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बना ली. यूपी में सपा-बसपा एक हो गई. तो हमारे आने के बाद भाईचारा कम कैसे हुई?

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमारे देश में राम का नाम लेना सांप्रदायिक हो गया था. मेरे पास संविधान की असली किताब है इसकी पृष्ठ पर राम और सीता का तस्वीर है लेकिन बाद में इसे निकाल दिया.

इसके अलावा राधा-कृष्ण और हनुमान की तस्वीर भी निकाल दिया गया. तो ये क्या कहना चाहते हैं कि संविधान भी सांप्रदायिक हो गए. आतंकवाद और नक्सलवाद सब आपकी सरकार की देन हैं.

जिसके मन में आता है प्रधानमंत्री को कुछ भी बोल देते हैं. उन्हें देशद्रोही, हिटलर, जनरल डायर न जाने क्या-क्या बोला… आपको तकलीफ होती है कि हम बुरे हैं लेकिन फिर भी303 सीट लेकर आए हैं. 52 सीटों में कांग्रेस, 22 सीटों में टीएमसी और एक सीट पर AAP कितनी बुरी है फिर?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com