हम रुबीना दिलैक को प्रशासनिक सेवाओं में देखना चाहते थे : पिता गोपाल दिलैक

2006 में मिस शिमला का खिताब जीतने वाली रुबीना दिलैक ने बिग बॉस सीजन-14 की विजेता बनकर हिमाचल प्रदेश का नाम चमकाया है।  रुबीना दिलैक ने टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ के जरिये अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। रुबीना का जन्म 26 अगस्त 1987 को हुआ था। रुबीना ने साल 2018 में एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की थी। दोनों बिग बॉस के घर में भी एक दूसरे के लिए खड़े नजर आए।

रुबीना दिलैक ने साल 2006 में मिस शिमला का ताज जीतकर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद 2008 में रुबीना ने छोटे पर्दे पर कदम रखा। मूल रूप से शिमला जिले के चौपाल की देवठी पंचायत के शंठा गांव की रुबीना दिलैक आज टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। रुबीना ने लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘शक्ति : अस्तित्व के अहसास की’ में सौम्या सिंह का किरदार निभाया था।

छोटी बहू सीरियल में राधिका का किरदार निभाया, उसके बाद ‘सास बिना ससुराल’ समेत कई धारावाहिकों में काम किया। उनके पिता का नाम गोपाल और माता का नाम शकुंतला दिलैक है। रुबीना दिलैक की स्कूली शिक्षा शिमला के अलावा नाहन में भी हुई है।

छोटे पर्दे की ‘छोटी बहू’ रुबीना दिलैक टीवी का जाना पहचाना नाम हैं। रुबीना के पिता अपनी बेटी को आईएएस बनाना चाहते थे लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही था। रुबीना दिलैक ने दो ब्यूटी पेजेंट जीते थे। वह मिस शिमला 2006 और मिस नॉर्थ इंडिया 2008 रहीं(  रुबीना के पिता गोपाल दिलैक ने मीडिया  से विशेष बातचीत में बताया कि हर माता-पिता का अपने बच्चों के भविष्य को लेकर एक सपना होता है। कहा कि वह रुबीना को प्रशासनिक सेवाओं में देखना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बेटी को क्रैश कोर्स करवाने के लिए चंडीगढ़ भेजा।

लेकिन जब रुबीना वासस लौटीं तो कहा कि वह प्रशासनिक सेवाओं में जाने की इच्छुक नहीं है। उनकी रंगमंच और अभिनय के क्षेत्र में जाने की रुचि है। माता-पिता के मना करने पर भी वह नहीं मानीं। इसी दौरान मिस नॉर्थ इंडिया का आयोजन हुआ और रुबीना ने मिस नॉर्थ इंडिया ताज अपने नाम किया। गोपाल ने बताया कि इसके कुछ समय बाद रुबीना  टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ के लिए चयनित हुईं और मुंबई जाने का फैसला हुआ। इस मामले में माता-पिता ने रुबीना का पूरा साथ दिया और उनकी उपलब्धि और प्रतिभा को सराहा।

गोपाल के अनुसार उस वक्त उन्हें मुंबई के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी। कैसे मुंबई जाएंगे, कहां रहेंगे आदि सवाल हमारे सामने थे। इसके बाद रुबीना के साथ माता-पिता भी मुंबई रवाना हुए। वहां काफी समय तक संघर्ष करना पड़ा और एक समय ऐसा आया जब आर्थिक तंगी के चलते रुबीना को वापस लौटने के लिए कहना पड़ा। लेकिन आखिरकार रुबीना की मेहनत रंग लाई और उनके रहने का इंतजाम हो गया। तब से लेकर रुबीना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज रुबीना टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं।

गोपाल दिलैक ने कहा कि उन्हें बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने कहा कि बिग बॉस के शो में रुबीना ने हिमाचल की लोक संस्कृति को बढ़ावा दिया। गोपाल के अनुसार रुबीना ने शो में हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक कुलदीप शर्मा के गाने पर प्रस्तुति देने का अनुरोध किया था। रुबीना प्रदेश की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं।

रुबीना दिलैक की स्कूली शिक्षा शिमला के अलावा नाहन में भी हुई है। उनकी प्राथमिक शिक्षा शिमला के लोरेटो कान्वेंट तारा हॉल से हुई। इसके बाद पिता नाहन ट्रांसफर हो गए और बच्चे भी साथ चले गए। वहां आर्मी स्कूल में उनकी शिक्षा हुई। इसके बाद वापस शिमला आईं। यहां शिमला पब्लिक स्कूल और डीएवी लक्कड़ बाजार में आगे की शिक्षा पूरी की। बता दें रुबीना के पिता गोपाल दिलैक हिमाचल भाषा कला एवं संस्कृति विभाग से सेवानिवृत हुए है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com