लेबनानी-अमेरिकी पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने हाल ही में भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था. मिया के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने उन्हें भारत के मुद्दों पर ना बोलने की सलाह भी दे डाली. इसके अलावा यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट नाम के एक ग्रुप ने गुरूवार को दिल्ली में मिया खलीफा सहित अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना और टीनएज क्लाइमेट चेंज कैंपेनर ग्रेटा थन्बर्ग के खिलाफ प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के वीडियो पर ध्यान दिया जाए तो प्रदर्शनकारियों ने मिया खलीफा के नाम के पोस्टर अपने हाथों में ले रखे हैं. इसमें लिखा है Miya Khalifa Regains Consciousness. खबरों की मानें तो यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट का इस स्लोगन से मतलब था मिया खलीफा होश में आओ. अब मिया खलीफा ने इस प्रोटेस्ट का जवाब भी दे दिया है.
मिया अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बोलती हैं. वह कभी भी इन घटनाओं पर बोलने से नहीं कतराती. उन्होंने यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के प्रदर्शनकारियों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”मैं इस बात की पुष्टि कर रही हूं कि मुझे होश आ गया है और मैं आपकी चिंता के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जो कि अनावश्यक थी. वैसे मैं अभी भी किसानों के साथ खड़ी हूं.”
बता दें कि इससे पहले भी मिया खलीफा ट्विटर पर ट्रोल्स को जवाब दिया था. कुछ दिन पहले मिया के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा था, ‘आपके पूर्वजों को आप पर कितना गर्व होगा.’ इस पर मिया ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा था, ‘यह तुम्हारे तंज कसने का तरीका है. लेकिन ठीक है मैं अपनी मातृभूमि के रेड क्रॉस संगठन को कुछ और धन दान करने जा रही हूं, हो सकता है कि मेरे पूर्वज अब थोड़ा और आराम कर लें.’
दो दिन पहले मिया खलीफा ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर दो ट्वीट किए थे. उन्होंने अपने ट्वीट में मानवाधिकार का मुद्दा उठाया था और लिखा था, ‘मानवाधिकार उल्लंघन में ये सब क्या हो रहा है? नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट काट दिया गया है.’ खलीफा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसी के चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.
उन्होंने इसके बाद एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘मैं किसानों के साथ खड़ी हूं.’ उन्होंने अपने दोनों ट्वीट के साथ फोटो भी शेयर किए थे. पहले ट्वीट के साथ जो फोटो शेयर की है उसमें प्रदर्शनकारियों के हाथों में एक पोस्टर था, जिसमें लिखा है, ‘किसानों को मारना बंद करो.’ खलीफा के इस ट्वीट पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal