करीबी टी-20 मैचों में हार के दर्द का सामना जितना मुश्फिकुर रहीम ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया. बांग्लादेश का यह पूर्व कप्तान ‘पिछले मुश्किल दो हफ्तों’ को भुलाने के लिए क्रिकेट के मैच जीतने के लिए प्रतिबद्ध था.

बेंगलुरू में 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की एक रन की हार के दौरान टीम में शामिल रहे रहीम ने रविवार को दिल्ली ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में नाबाद 60 रन की पारी खेलकर मेहमान टीम को जीत दिलाई, जो 149 रनों के लक्ष्य का सामना कर रही थी.
भारत पर बांग्लादेश की टी-20 में पहली जीत के बाद रहीम ने कहा, ‘हमने भारत के खिलाफ काफी करीबी मैच खेले, इसलिए हमने स्वयं से वादा किया कि अगली बार हमें खेल में इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा तो हम हारना नहीं चाहेंगे.’
रहीम ने कहा कि पिछले दो हफ्ते उनके 15 साल के करियर का सबसे मुश्किल समय रहा. उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश से रवाना होने से पहले मैंने कहा कि अगर हम कुछ मैच जीत लेंगे तो सब कुछ पटरी पर आ सकता है. हमने ऐसा ही किया और हम इस फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal