शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। खबर लिखे जाते समय NSE का निफ्टी50 37.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,064.85 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, BSE का सेंसेक्स 146.31 अंक टूटकर 37589.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद Reliance Industries की पहली तिमाही के परिणाम आए थे। शानदार मुनाफे के बावजूद शुरुआती कारोबार के दौरान RIL के शेयर NSE पर 1.40 फीसद की गिरावट के साथ 2079.35 के स्तर पर कारोबार करते नजर आए।
Nifty50 में शामिल इन शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक तेजी देखी गई उनमें एसबीआई (2.17 फीसद), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (2.14 फीसद), इन्फोसिस (2.06 फीसद), टीसीएस (1.92 फीसद) और ग्रासिम (1.75 फीसद) शामिल हैं।
इन शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें एचडीएफसी लाइफ (1.74 फीसद), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.20 फीसद), कोटक महिंद्र बैंक (1.11 फीसद), एचडीएफसी (0.95 फीसद) और एचडीएफसी बैंक (0.92 फीसद) शामिल रहे।
एशियाई बाजारों का हाल
शुक्रवार को खबर लिखे जाते समय ऐशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। निक्केई 225 जहां 501 अंकों की गिरावट के साथ 21838.31 पर कारोबार कर रहा था वहीं, हैंगसेंग 44.53 अंकों की बढ़त के साथ 24,755.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। स्ट्रेट टाइम्स 43.63 अंक, कोस्पी 4.53 अंक और शंघाई कंपोजिट 0.86 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए।
गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार
गुरुवार को S&P 500 और Dow गिरावट के साथ बंद हुए। Dow Jones Industrial Average 225.92 अंकों की गिरावट के साथ 26,313.65 के स्तर पर आ गया वहीं, S&P 500 में 12.22 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 3,246.22 के स्तर पर बंद हुआ। सिर्फ NASDAQ 44.87 अंकों की बढ़त के साथ 10,587.81 के स्तर पर बंद हुआ।