उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 20,510 नए मामले सामने आए हैं। 4,517 लोग डिस्चार्ज हुए और सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,835 है।
अब तक 9,376 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं बीते मंगलवार को प्रदेश में 2,10,121 सैंपल की जांच की गई। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 3,73,84,344 सैंपल की जांच की गई है।
अब तक 83,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। इनमें से 13,93,075 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।