देश में गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 हजार 822 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 299 नई मौतें हुईं हैं। इस दौरान 26 हजार 139 मरीज ठीक भी हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21,821 नए संक्रमित मिले हैं, इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,66,674 हो गई है। वहीं, इस दौरान 299 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,738 हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98,60,280 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 26,139 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं।
वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे बनी हुई है। देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,57,656 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।