पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैँ। अफरीदी ने कोविड 19 पॉजिटिव होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए साझा की है।
उन्होंने ट्वीट पर अपने तबीयत की जानकारी देते हुए लिखा, “मेरी तबीयत गुरुवार से ही खराब लग रही थी, मेरा शरीर बहुत बुरी तरह से दर्द कर रहा था। मैंने अपना टेस्ट करवाया और दुर्भाग्य से मेरा रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। मुझे आप सबके दुआ की जरुरत है।”
अफरीदी पिछले काफी महीनों से अपने फाउंडेशन के जरिए पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित और इसकी वजह से प्रभावित लोगों की मदद का काम कर रहे हैं।
वह लोगों तक खाना और जरूरत के सामान को पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कोरोना संक्रमित लोगों के साथ ज्यादा वक्त बिताने की वजह से उनके इस वायरस से संक्रमित होने की उम्मीद है।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इसकी ट्वीट करके जानकारी दी है। पूर्व कप्तान अपने फाउंडेशन के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे थे और अब वह खुद कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसका खुलासा किया कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए शाहिद अफरीदी ने अपने फाउंडेशन के जरिये लोगों की खूब मदद की थी।
अफरीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुलासा किया कि वह कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं गुरुवार से अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं।
मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा है। मैं अपना टेस्ट कराया और दुर्भाग्यवश मैं कोविड पॉजीटिव निकला। जल्दी ठीक होने के लिए दुआओं की जरूरत है, इशांअल्लाह।’
पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने कोरोना टेस्ट करवाया था. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोग मेरे जल्द ठीक होने की दुआ करें.
आफरीदी ने ट्वीट किया कि मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं. मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था. मेरा कोरोना का टेस्ट हुआ और दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव आई. शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ की आवश्यकता है.
कोरोना वायरस के बाद से ही आफरीदी पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे. वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाली आफरीदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं.
आफरीदी ने बीते दिनों कश्मीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ियों युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने उनसे संबंध तोड़ लिया था.