बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच कोरोना को लेकर डर भी बढ़ता जा रहा है. पटना के मालसलामी में एक 39 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद व्यक्ति को घर में आइसोलेट किया गया था और घर में ही उसने खुद को फांसी लगा ली.
घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दी गई, जिसके 10 घंटे बाद शव को घर से निकाला गया. अभी कुछ दिन पहले ही पटना के एम्स में एक कोरोना मरीज ने दो मंजिला इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी और अब एक और मामला पटना से सामने आया है.
घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन से लेकर सिविल सर्जन को दी गई, लेकिन शव को उठाने में करीब 10 घंटे का समय लग गया.
इस मामले में मृतक की मां ने बताया कि मेरा बेटा ससुराल गया था. वहीं से टेस्ट करवाकर भी आया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
पिछले 12 दिन से घर में ही रहकर दवा खा रहा था, लेकिन उसके दिमाग में हमेशा घूमता रहता था कि मुझे कोरोना हो गया है.
इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मेरा बेटा पटना के अंटा घाट पर सब्जी बेचने का काम करता था.