जापान के फुकुशिमा इलाके में शनिवार को 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. जिससे कई इलाकों में अफरातफरी मच गई. वैसे जानकारी के मुताबिक वहां जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
लेकिन कई जगहों पर सड़कों में दरार आ गई. बताया जा रहा है कि भूकंप का असर राजधानी टोक्यो तक में महसूस किया गया, जहां भूकंप की तीव्रता 4.0 रही. बाकी जानकारी के लिए देखें वीडियो.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र तल से करीब 60 किलोमीटर की गहराई पर था. प्रधानमंत्री भूकंप की खबर आने के तत्काल बाद अपने कार्यालय गये जहां एक आपातकालीन संकट सेंटर स्थापित किया गया है. भूकंप का झटका टोक्यो से लेकर दक्षिण पश्चिम तक महसूस किया गया.
टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कोरपोरेशन ने बताया कि भूकंप के बाद करीब 8,60,000 घरों में बिजली गुल हो गयी. उन्होंने बताया कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, वहीं उत्तर-पूर्वी जापान में कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया एवं अन्य नुकसान का अब भी पता लगाया जा रहा है. एनएचके टीवी पर प्रसारित वीडियो में एक भवन की दीवार की कुछ टुकड़े गिर गये और आलमारी से चीजें भी गिर गयीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
