भारत और चीन की सेना के बीच तनाव बना हुआ है. इस बीच अरुणाचल प्रदेश से पांच लोगों को चीन की सेना के जरिए अगवा किए जाने का मामला सामने आया है.
अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा करते हुए कहा है कि चीनी की सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है.
अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जरिए अपहरण कर लिया गया है. कुछ महीने पहले भी इस तरह की घटना हुई थी. चीन की सेना को जवाब देना चाहिए.