फ्रॉड व पावर के दुरुपयोग करने के संदेह में पुलिस ने उत्तरी बोस्निया स्थित कंपनी से भारतीय बिजनेसमैन प्रमोद मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है। इनपर 19.32 करोड़ रुपये के फ्रॉड का संदेह है। आज इन्हें वहां के कोर्ट में पेश किया जाएगा।

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल बोस्निया के बड़े एक्सपोर्टरों में से एक कोक प्लांट GIKIL के सुपरवाइजरी बोर्ड के प्रमुख हैं। मित्तल के अलावा कंपनी के जनरल मैनेजर परमेश भट्टाचार्य और सुपरवाइजरी बोर्ड के एक अन्य सदस्य की भी गिरफ्तारी हुई है।
बोस्निया के सरकारी वकील कैजिम सेरहेटलिक के अनुसार, दोष साबित होने पर प्रमोद मित्तल को 45 साल की तक की सजा हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal