स्वास्थ्य मंत्रालय: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख 48 हजार 318 पहुची अब तक 16 हजार 475 लोगों की हो चुकी मौत

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच गया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 48 हजार 318 है, जिसमें 16 हजार 475 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 3 लाख 21 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 10 हजार है.

पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 19 हजार 459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हो चुकी है. आईसीएमआर के मुताबिक, 28 जून तक टेस्ट किए गए सैंपल्स की कुल संख्या 83 लाख 98 हजार 362 है, जिसमें से 1 लाख 70 हजार 560 सैंपल्स का कल यानी 28 जून को टेस्ट किया गया था.

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य में हालात अब भी गंभीर हैं. 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 5493 नए मामले सामने आए हैं और 156 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7429 हो गया है. कुल मिलाकर राज्य में कोरोना के 1 लाख 64 हजार 626 केस हैं, जिनमें से 70 हजार 607 केस एक्टिव हैं.

अच्छी बात ये है कि महाराष्ट्र में 86 हजार 575 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मुंबई की बात करें तो 24 घंटे में 1287 नए मामले सामने आए हैं.

अब तक कुल 75 हजार 539 केस सामने आ चुके हैं. मुंबई में अब तक 4371 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों की संख्या के मामले में दिल्ली ने मुंबई को पीछे छोड़ दिया है.

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 2889 नए संक्रमित मिले हैं और 65 लोगों ने दम तोड़ा है. 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 3306 लोग ठीक हुए हैं.

दिल्ली में अबतक 83 हजार 77 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अबतक 2623 लोगों ने दम तोड़ा है. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 27 हजार से अधिक है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com