प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के ये दिन हम सभी को नई प्रेरणा देता है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत महोत्सव के तीन राष्ट्रीय विजेताओं के विचारों की सराहना करते हुए की। प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों विजेताओं का शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपके विचारों से प्रभावित हूं, इसलिए आपके भाषण को अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट करूंगा। देश को पता होना चाहिए कि युवा संसद कैसे हो रही है और हमारे युवाओं के देश के भविष्य को लेकर विचार क्या हैं।
31 दिसंबर, 2017 को अपने मन की बात कार्यक्रम के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय युवा संसद समारोह का जिक्र किया था। 12 फरवरी, 2019 को पहला राष्ट्रीय युवा संसद समारोह “न्यू वॉयस ऑफ द न्यू इंडिया” थीम के साथ आयोजित किया था।
इस कार्यक्रम में कुल 88,000 युवाओं ने भाग लिया था। बता दें कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हर वर्ष 12 से 16 जनवरी को किया जाता है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।