मध्य प्रदेश में स्वदेशी की लहर तेज करने के लिए गुरुवार को राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण सप्ताह का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा थामकर एक जोशीली रैली का नेतृत्व किया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ‘गर्व से कहिए, हम स्वदेशी हैं’ के नारे लगाते हुए भाग लिया। यह अभियान मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा है, जो प्रदेश के 313 विकासखंडों में 2 अक्टूबर तक चलेगा। यह सप्ताह गांधी जयंती तक चलेगा, जिसमें जागरूकता रैलियां, सेमिनार और स्वदेशी मेलों का आयोजन होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम डॉ. यादव ने महात्मा गांधी और जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दोनों महान हस्तियों के विचारों में समानता बताते हुए कहा कि स्वदेशी ही वह मूल मंत्र है, जिसने भारत को आजादी दिलाई और आज दुनिया को भारत के भरोसे पर मजबूर कर दिया है। सीएम ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना स्वदेशी की बदौलत ही साकार हो रहा है।