इस 15 अगस्त को देश अपनी आजादी का 73वां साल मनाने जा रहा है. एक लंबी लड़ाई के बाद हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. देश की आजादी की जंग में हिस्सा लेने वाले हर उस इंसान का यही सपना था कि हमारा देश एक ऐसा देश बने जहां लोकशाही हो, जहां हर एक देशवासियों की अपनी गरिमा हो और सम्मान हो और वह ताजिंदगी गर्व से सिर उठा कर अपनी जिंदगी जी सके. इन्हीं रूपकों को याद करते हुए बॉलीवुड में चंद ऐसी फिल्में बनी हैं, जो पूरी तरह से देशभक्ति में लबरेज हैं. आज जब एक फिर आजादी का वो दिन लौटा है, इसलिए इस खास दिन को आप इन देशभक्ति फिल्मों को देख कर बिता सकते हैं.
द लिजेंड ऑफ भगत सिंह: शहीद-ए-आजम भगत सिंह और उनके संघर्षों पर बनी फिल्म ‘द लिजेंड ऑफ भगत सिंह’ दर्शकों के जेहेन में उन दिनों के संघर्षों को घोलती है, जिस दौरान देश में क्रांतिकारी संघर्ष उफान पर था. गुलामी की जंरीरों से देश को आजाद कराने के लिए तीन नौजवान – भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने कैसे हसते-हसते फांसी को गले लगा लिया. इन तीनों क्रांतिकारियों के बलिदान के अलावा इस फिल्म में चंद्रशेखर आजाद की जिंदगी के प्रेरणादायक पहलू भी दिखाए गए हैं.
राज़ी: देश की सुरक्षा में ऐसी देश भक्त जो अपनी जान झोंक देते हैं, लेकिन इनकी नेकी का इन्हें कभी ईनाम नहीं मिलता है. ऐसे जांबाजों की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘राज़ी’ को 15 अगस्त के दिन देखने का काफी शानदार अनुभव होने वाला है. इस फिल्म में रजित कपूर, जयदीप अहलावत और आलिया भट्ट ऐसे जासूस का किरदार निभाते हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी को देश की सुरक्षा में झोंक दिया.
बॉर्डर: जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर’ हर व्यक्ति के जीवन में जज्बा पैदा करती है. फिल्म बॉर्डर में सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी और ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध पर बनी थी.
चक दे इंडिया: साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘चक दे इंडिया’ ने सबका दिल जीता था. इस फिल्म में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में शाहरुख ने कबीर खान नाम के एक भारतीय हॉकी खिलाड़ी और कोच का किरदार निभाया था. फिल्म में देश की एकता और सम्मान की लड़ाई को दिखाया गया है. फिल्म में मसाला होने का साथ-साथ एक संदेश भी दिया था कि जज्बा और मेहनत आपके देश के तिरंगे को दुनिया के किसी भी कोने में फहराने से आपको रोक नहीं सकती है.