छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कोरोना का प्रकोप कम होने के पश्चात स्कूल आंशिक तौर पर खुल गए हैं, लेकिन स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए 15 अगस्त 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सजग पीएलसी धरसीवां ग्रामीण “एक शाम आजादी के नाम” नाम से आनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अलग अलग स्तर पर बच्चों के लिए कार्यक्रम रखे गए थे। प्राथमिक स्तर पर चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस, माध्यमिक स्तर पर गायन और भाषण एवं हाई/हायर स्तर पर वादन एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न कार्यक्रमों के निर्णायक के रूप में अचला मिश्रा, प्रीति रानी तिवारी, अनुपम दुबे, मेघा देवांगन, सुनीता फ्रैंकलिन तथा सावित्री साहू उपस्थित थे जिन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों को देखा सुना एवं अपना निर्णय दिया। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सहायक परियोजना समन्वयक अरुण शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पुरी गोस्वामी तथा बीआरसी नरेश सिंह ठाकुर शामिल हुए जिन्होंने इस कार्यक्रम एवं कोरोना काल में सजग पीएलसी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलसी सदस्य प्रमोद कुमार ढोमने, रवि कुमार सिन्हा, अभिमन्यु मिश्रा, लेखराम साहू, राधिका महोबिया, अजय देवांगन, बन बिहारी भोई, चंद्रकांता चौहान,अन्नपूर्णा पाटकर, हर्षा वर्मा, घनश्याम वर्मा, ई जे शाजू, दीपक झा, जी मीनाक्षी राव का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अंजुम शेख तथा तस्कीन खान द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन पीएलसी के ग्रुप लीडर बृजेंद्र तिवारी द्वारा किया गया।