भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला हो और खिलाड़ियों के बीच कहासुनी या स्लेजिंग जैसी चीज न हो भला ऐसा कैसे हो सकता है. फिर क्यों न सीरीज या मैच की शुरुआत से पहले वैसा न होने की तमाम दलीलें दी गई हो. दरअसल, ये तो बल्लेबाजों के ध्यान को भटकाने का एक तरीका है. ताकि वो कोई गलती करें और गेंदबाज फायदा उठा लें.

टीम इंडिया के रेग्यूलर कप्तान विराट कोहली खासकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ ऐसा करने के लिए मशहूर रहे हैं. लेकिन, इस बार वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर है. पर उनकी कमी को मेलबर्न टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत पूरे करते दिख रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर मेलबर्न टेस्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विकेट के पीछे खड़े पंत और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू वेड के बीच कहासुनी चल रही है. ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का है.
दरअसल, वीडियो में पंत ने वेड के वजन पर सवाल उठाया है और उन्हें बिग स्क्रीन पर खुद को देखने की बात कहते दिख रहे हैं. इस पर वेड ने भी पंत को पहले खुद को बिग स्क्रीन को देखने को कहा.
दोनों खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग का ये किस्सा ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 25वें ओवर यानी तीसरे दिन दूसरे सेशन का खेल खत्म होने से ठीक पहले का है. इस वक्त वेड 21 रन बनाकर खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलिया भारत से पहली पारी के आधार पर 73 रन पीछे था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal