केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि अगर राष्ट्र की बागडोर काबिल हाथों में हो तो संघर्ष सफलता में बदलता है. देश की कमान जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के प्रयास से राष्ट्र नायक नरेंद्र मोदी के हाथ में है. जनता से संवाद ही बीजेपी की थाती है और ये इसीलिए संभव हो सका क्योंकि प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया का आह्वान किया.
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत से 10 करोड़ परिवारों को चिकित्सा सहायता का संकल्प लिया. ये अकल्पनीय था लेकिन एक साल के भीतर देश में एक करोड़ से अधिक परिवारों और उत्तर प्रदेश में 18 लाख परिवारों को लाभ मिला है.
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को मध्याचंल की डिजिटल जनसंवाद रैली को संबोधित किया.
बीजेपी ने बताया कि डिजिटल जनसंवाद रैली में अवध, कानपुर और बुंदेलखण्ड क्षेत्र के लाखों लोगों सहित पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए.
स्मृति ईरानी ने इस दौरान कांग्रेस और उसकी अध्यक्षा सोनिया गांधी पर भी जमकर निशाना साधा.