केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक गांव को डिजीटल गांव का तोहफा दिया। स्मृति ईरानी ने यहां मुसाफिरखाना के पिंडारा ठाकुर डिजीटल गांव का शुभारम्भ किया। मुसाफिरखाना के डिजिटल गांव पिंडारा ठाकुर के सर्वोदय इंटर कालेज में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व जिलाधिकारी शकुंतला गौतम भी मौजूद थीं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की कामन सर्विस सेंटर के बने जिले के पहले डिजिटल गांव का शुभारंभ किया। स्मृति ईरानी मुंशीगंज के कोरवा में एचएएल के गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं व पार्टी नेताओं से मुलाकात व बातचीत करेंगी। ढाई बजे स्मृति अमेठी शहर में बने पोस्ट आफिस पहुंचेंगी। यहां वह डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल बैंकिंग सेवा का शुभारंभ करेंगी। शाम साढे चार बजे वह सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए निकल जाएगी।