क्या आपको पता है कि आपकी लोकेशन को आपके अपनों के अलावा और कोई भी ट्रैक कर सकता है। दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि आपके स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स और गूगल है।
हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि गूगल आपके स्मार्टफोन की लोकेशन को बिना आपकी इजाजत के भी मॉनिटर करता है। इसके अलावा कई ऐप्स या सर्विसेज हैं जो आपके लोकेशन की जानकारी रखते हैं। यानी इन ऐप्स और सर्विसेज को पता रहता है आप कहा हैं और आप कितनी देर किसी भी जगह पर समय बिता रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से स्मार्टफोन में मौजूद कोई भी ऐप या सर्विस आपकी लोकेशन के बारे में नहीं पता लगा पाएगा। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।