नई दिल्ली Mobile Wallet Company Paytm के माध्यम से भुगतान करने के लिए अब Internet की कोई जरूरत नहीं होगी।
पेटीएम ने बुधवार को ऐसी सेवा की शुरुआत की है, जिससे बिना इंटरनेट कनेक्शन के एक सामान्य फीचर फोन से भी उपभोक्ता व दुकानदार लेनदेन कर सकते हैं। मोबाइल वॉलेट कंपनी ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ताओं तथा दुकानदार को बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के लेनदेन में सक्षम बनाने के लिए पेटीएम ने एक टॉल फ्री नंबर 180018001234 की घोषणा की है। इस सुविधा से मोबाइल भी रिचार्ज किया जा सकता है।
इस सेवा का इस्तेमाल करने से पहले ग्राहक व दुकान को अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत कराना होगा और पेटीएम का चार अंकों का पिन नंबर सेट करना होगा। एक पेटीएम वॉलेट से दूसरे पेटीएम वॉलेट में राशि के स्थानांतरण के लिए प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर, राशि तथा उसका पेटीएम पिन नंबर डालना होगा।
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा कि हम अधिक से अधिक भारतीयों को डिजिटल लेनदेन की सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दिशा में हमारे टोल फ्री नंबर का लॉन्च होना एक दूसरा महत्वपूर्ण कदम है। यह स्मार्टफोन न रखने वाले देश भर के लोगों को कैशलेस होने में मदद करेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal