स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद यह जिला सबसे पिछड़ा, जानें क्या है वजह

सहारनपुर भले ही स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया हो लेकिन हालात अभी भी बहुत पिछड़े हुए हैं, सहारनपुर में यूपी रोडवेज के दो बस अड्डे हैं, इनको काफी समय से बाहर ले जाने की कवायद चल रही है।

 

लेकिन अभी तक यह सब कोशिशें केवल फाइलों तक ही सीमित है, बस स्टैंड पर ने तो यात्रियों के लिए बैठने की कोई जगह है और जो जगह है वहां पर पंखे तक भी नहीं लगे हुए हैं, 40 से 45 डिग्री टेंपरेचर में यात्रियों को यदि बस का इंतजार करना पड़े तो आप इसका अंदाजा स्वंम लगा सकते हैं कि हालात क्या होंगे, थोड़ा से बारिश होने पर ही यहां के हालात खराब हो जाते हैं, नीचे खड़ंजा बिछा हुआ है।

जहां पर बारिश होने के बाद स्थिति खराब हो जाती है, कहीं पर भी बसों के रूट का बोर्ड नहीं लगा हुआ है, यात्री को आने के बाद पता ही नहीं चलता कि उसके लिए बस कहां से मिलेगी, अधिकांश यात्री इधर-उधर भटकते रहते हैं, लेकिन कोई उन्हें जवाब देने वाला नहीं मिलता उसके आगे तीन बैंच डालकर दो पंखे लगाए हुए है।

लेकिन जब लाइव टुडे की टीम वहां पर पहुंची तो वह पंखे भी बंद मिले, यात्री गर्मी से बेहाल हो रहे थे, जब इस संवाददाता ने वहां मौजूद कर्मचारी से पंखे बंद होने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसने पंखे की तार निकालकर अपना मोबाइल चार्जिंग के लिए लगा रखा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com