स्पाइस जेट ने आठ फरवरी को मतदान के लिए दिल्ली आने वाले यात्रियों को निशुल्क टिकट देगी और यात्रियों को केवल यात्रा कर व सरचार्ज का भुगतान करना होगा।
यह टिकट सीमित संख्या में दी जाएंगी। इसके लिए यात्रियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा और कंपनी की इंटरनल कमेटी इनका चुनाव करेगी।
एयरलाइन ने बताया कि इस पहल के तहत यात्रियों का रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी से पांच फरवरी तक होगा। निशुल्क टिकट के लिए चुने गए यात्रियों को इसकी जानकारी छह फरवरी को दे दी जाएगी।
चुने गए यात्रियों को सात या आठ फरवरी को दिल्ली की यात्रा करनी होगी। इसके साथ ही उन्हें मतदान के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्वीटर अकाउंट पर स्पाइस डेमोक्रेेसी हैशटैग लिखकर एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।
एयरलाइन के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि मतदान करना एक बड़ा लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन कामकाज के सिलसिले में अपने घरों से दूर रहने वाले लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाते।
इसलिए स्पाइस जेट उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सहायता करना चाहता है और इसके लिए निशुल्क टिकट दी जा रही है। उम्मीद है इस पहल से लोकतंत्र मजबूत बनेगा।