दिन के समय बच्चों को स्कूल से आने के बाद कुछ अलग खाने की चाहत होती हैं और वे स्नैक्स की खोज में लगे रहते हैं। ऐसे में आप बच्चों को स्नैक्स के तौर पर ‘वैज पोहा बौल्स’ का मजा दे सकते हैं जो कि बेहतरीन स्वाद देता हैं। तो आइये जानते हैं ‘वैज पोहा बौल्स’ बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री
– 1 कप पोहा
– 1-1 बड़ा चम्मच लाल, पीली, व हरी मिर्च बारीक कटी
– 1 छोटा प्याज बारीक कटा
– 2 छोटी गाजर कसी
– 2 बड़े चम्मच कच्चा नारियल कसा
– हरीमिर्च बारीक कटी
– 1 बड़ा चम्मच तेल
– 1 बड़ा चम्मच गाढ़ा दही
– 1/2 चम्मच सरसों
– करीपत्ता
– हरीमिर्च कटी
– नमक स्वादानुसार
– पोहे को पानी से धो कर छलनी में पानी निकालने के लिए रखें।
– फिर इस में सभी शिमलामिर्च, प्याज, हरीमिर्च, कच्चा नारियल, गाजर, दही व नमक मिलाएं। |
– अच्छी तरह मिला कर इस की छोटीछोटी बौल्स बनाएं।
– फिर स्टीमर में 10-12 मिनट स्टीम करें।
– कड़ाही में तेल गरम कर सरसों डालें।
– भुनने पर करीपत्ता और हरीमिर्च डाल कर पोहे की बौल्स डाल अच्छी तरह मिलाएं और फिर एक प्लेट में सजा कर चटनी के साथ परोसें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal