मुंबई: पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में अपने मेगा शो के दौरान लोगों को दीवाना बना दिया. इस इंटरनेशनल स्टार के लिए लोगों का अच्छा खासा हुजूम उमड़ा. जस्टिन का कॉन्सर्ट शुरू हो चुका है. जस्टिन के फैन्स के साथ ही कई वॉलीवुड सितारे भी इस ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पॉप स्टार को देखने आए हैं. इन सितारों में एक्ट्रेस आलिया भट्रट, अर्जुन रामपाल, सोनाली बेंद्रे, श्रीदेवी, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार शामिल हैं जो जस्टिन बीबर के इस कॉन्सर्ट में दर्शक बनकर पहुंचे हैं.

जस्टिन इस कॉन्सर्ट के लिए पहली बार भारत आए हैं. शाम को शुरू होने वाले इस कॉन्सर्ट के लिए दोपहर से ही लाइनों में लगे थे. शाम को लगभग 8.15 मिनट पर जस्टिन बीबर ने स्टेज पर एंट्री की और लोग इस पॉपस्टार को देख झूम उठे. जस्टिन अपने पर्पज टूर के तहत भारत आए हैं. 23 वर्षीय युवा गायक देर रात 1.30 बजे एक चार्टेड प्लेन के द्वारा मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पहुंचे. गुलाबी रंग की हूडि पहने बीबर जैसे ही एयरपोर्ट से निकले तो उनके चाहने वालों उनका जोरदार स्वागत किया. जस्टिन की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग देर रात एयरपोर्ट के बाहर खड़े हुए थे. जस्टिन को सलमान खान के बॉडीगार्डों ‘शेरा’ ने अपने सुरक्षा घेरे में लिया हुआ था.
उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स घंटों इंतजार करते रहे. दुबई में 6 मई को अपनी प्रस्तुति देने के बाद ‘लव योरसेल्फ’ गायक बीबर आज यहां मुंबई में परफ़ॉर्म कर रहे हैं. बीबर अपनी चौथी एल्बम ‘पर्पस’ के प्रचार के लिए टूर कर रहे हैं. बीबर के इस कॉन्सर्ट में मुंबई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों के साथ 500 कर्मियों को तैनात किया है. नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बताया कि सुरक्षा में ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. कंसर्ट के बाद बीबर अगले दो दिन में नई दिल्ली, जयपुर और आगरा भी जाएंगे.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
