आज हम आपको स्टार प्लस में आने वाले सबसे मशहूर शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ के उस किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक ऐसा मेसेज शेयर किया है, जिसने सबको सकते में डाल दिया है. दरअसल, ये है मोहब्बतें में मणि का किरदार निभाने वाले सुमित सचदेव की असल जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट गया है. हाल ही नें सुमित ने अपने सोशल अकाउंट के जरिये इस बात का खुलासा किया है. इस मेसेज को पढ़ने के बाद उनके फैन्स भी काफी दंग रह गए और हर जगह मानों जैसे सनसनी मच गयी हो.
ये है मोहब्बतें के एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़
बता दें कि सुमित और उनकी पत्नी माता-पिता बनने वाले थे लेकिन उनकी ये ख़ुशी दुख में तक्दील हो गयी. सुमत की पत्नी अमृता जब 5 महीने प्रेग्नेंट थीं और वो मेटरनिटी लीव पर जाने वाली थी कि अचानक उनका मिसकैरिज हो गया. इस बात से फिलहाल दोनों ही काफी दुखी हैं और इस बात का दोषी सुमित उनकी पत्नी अमृता के बॉस को मानते हैं इसके लिए उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है. उस पोस्ट को पढ़कर हर कोई हैरान रह गया. उस पोस्ट को सुमित ने अपने इंस्टाग्राम पर और ट्विटर पर शेयर किया है.
सुमित ने इंस्टाग्राम पर भावुक होकर इस पोस्ट में लिखा कि ‘हम आप सबको अपने बेटे अहान से मिला रहे हैं. तुम हमारी जिंदगी में आए और तुमने उसे इतना ज्यादा चमका दिया, हमारा 2 लोगों का परिवार था जो तुम्हारे आने से अब 3 का हो गया है. हमने तुम्हे अपनी ओर हाथ हिलाते हुए देखा हमें लगा कि तुम जिंदगी में आने के लिए हमें हाई कर रहे हो. लेकिन बाद में अहसास हुआ कि तुम तो गुडबॉय कह रहे थे.’
सुमित ने जो पिटीशन लिखा है उसके अनुसार उनकी पत्नी अमृता की मेटरनिटी लीव कैंसिल कर दी गई और उन्हें घर से काम करने की भी इजाजत नहीं दी गयी. इस पिटीशन में सुमित अपने बच्चे की मौत का ज़िम्मेदार उनकी पत्नी के बॉस पर लगा रहे हैं. सुमित सचदेवा एक बहुत अच्छे और फेमस टेलीविजन एक्टर हैं और इन्होने बहुत से सीरियल अच्छे रोल किये हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal