पूरे भारत देश में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। सभी लोग भीषण गर्मी से परेशान हें। निजात मिल नहीं रही है। ऐसे में लोग बीमार भी पड़ रहे है। सभी को अपनी सुरक्षा करनी पड़ेगी। गर्मी से बचने के लिए कुछ सावधानियां अपनानी पड़ेंगी।
भीषण गर्मी से बचने को अपनाएं ये तरीके
स्कूल जाने वाले बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए खुले में प्रार्थना ना करवाएं।
स्कूलों को सलाह दी जाती है कि कभी भी गर्मी में कोई भी कार्यक्रम न आयोजित करें। वरना बच्चे बीमार रपड़ सकते हैं।
बच्चे और बड़े दोंनों सिर को ढकें
पेरेंट्स बच्चों को कैप, टोपी या हैट पहनाकर स्कू्ल भेजें.बच्चों को प्रोपर लंच दें, ताकि बच्चा बाहर का ना खाएं और बीमार ना पड़े।
बच्चों को सादे पानी के बजाय इलेक्ट्रॉल घोल, नींबू पानी या शिकंजी बनाकर देना चाहिए।
बच्चे समय-समय पर पानी पीते रहें और टाइम पर लंच करें।
टीचर्स ध्यान रखें कि बच्चे बाहर की चीजें या जंकफूड ना खाएं।
साथ ही स्कूल के आसपास कोई फूड कॉर्नर ना हो।
टीचर्स बच्चों को गर्मी में ना खड़ा करें ना ही कोई ऐसी सजा दें जिससे बच्चे को आउटडोर रहना पड़े।
टीचर्स ध्यान रखें कि हर क्लासरूम में वातानुकुलित हवा की पूरी सुविधा हो।
स्कू्ल प्रबंधन इस बात का खास ख्याल रखें कि स्कूल में पीने का पानी साफी-सुथरा हो।
इसके अलावा कोशिश करें कि बच्चा कम से कम सन के एक्सपोजर में आए या फिर हीट में बाहर आए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal