नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आकर्षक स्कूटी स्कीम की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने इस ‘सीएम स्कूटी स्कीम के तहत दो कॉलेजों की करीब 300 छात्राओं को स्कूटर बांटे। उन्होंने स्कूटी की सवारी भी की।
उनकी स्कूटी राइड के दौरान सुरक्षाकर्मी और रिपोर्ट्स उनके पीछे दौड़ते नजर आए। कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी।
इस वजह से स्कूल कॉलेज लंबे वक्त तक बंद रहे और कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा रहा है। फिलहाल केंद्र सरकार राज्य में हालात सामान्य बनाने की कोशिश कर रही है।