इत्रनगरी कन्नौज में कल देर रात प्रेमी जोड़े की जिंदगी सुगंधित हो गई। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद इनका प्यार परवान चढ़ा और थाना में कल देर रात विवाह का आशीर्वाद मिल गया।
कन्नौज में रवि की सोशल मीडिया से शुरू हुई मोहब्बत आखिर परवान चढ़ गई। कल देर रात ठठिया थाना प्रांगण में पुलिस और परिवार के लोगों की मौजूदगी में करीब 11 बजे सात फेरे लेकर दो प्रेमी दांपत्य बंधन में बंध गए। इनको पुलिस कर्मियों ने आशीर्वाद देकर नव दंपती को विदा किया। दूल्हे राजा बाइक से संगिनी को घर ले गये।
कन्नौज के थाना ठठिया क्षेत्र के गांव सिरसैयनपुरवा निवासी रवि के घर पर 23 अगस्त को दो अजनबी युवतियों को देखकर ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। इस पर गांव पहुंची पुलिस ने युवतियों समेत रवि को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में समाने आया कि रवि की दो वर्ष पहले फेसबुक पर बिहार प्रांत के जिला सीवान के थाना गुठ्नि के गांव हरपर निवासी पम्मी से बातचीत शुरू हुई थी। धीरे-धीरे इन दोनों की चैटिंग प्यार में बदल गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal