राम रहीम एक बार फिर ट्रेंड में है. जी हां, राम रहीम के भक्त उनके कामों का सोशल मीडिया पर खूब बखान कर रहे हैं. टि्वटर पर आज सुबह से ही #SaintRamRahim_Initiative117 ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग को लेकर इतने ट्वीट किए जा रहे हैं कि ये ट्रेंड में आ गया है.इसमें बाबा के भक्त ट्वीट कर बता रहे हैं कि किस तरह बाबा के फॉलोअर्स उनकी दिखाई राह पर चलते हुए समाजसेवा के काम कर रहे हैं.
वे सड़कों पर से मरे हुए जानवरों, गिरे पेड़ों को हटाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
इस हैशटैग के ट्रेंड करने के बाद उनके भक्त सोशल मीडिया पर जमकर सामने आ रहे हैं. वे बाबा के गुणगान में लगे हैं. अब डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे नेक काम भी गिनाए जा रहे हैं.
एक के बाद एक कइ हैशटैग दिए जा रहे हैं. #SaveRoadsSaveLives के हैशटैग पर भी लोग ट्वीट कर रहे हैं. वे इसे बाबा द्वारा आरंभ किया गया प्रयास बता रहे हैं.
खास बात ये है कि सरकार ने राम रहीम और डेरा सच्चा सौदा के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर रखा है. इसके बावजूद भी हैशटैग ट्रेंड करना और लोगों का बाबा का गुणगान करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल चौंकाता है.