अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद शनिवार को सोशल मीडिया पर भी जबर्दस्त हलचल देखने को मिली। सर्वोच्च अदालत की पांच सदस्यीय पीठ ने जैसे ही फैसला सुनाया, भारत समेत दुनियाभर में ‘अयोध्या वर्डिक्ट’, ‘हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई’, ‘राम मंदिर’, ‘बाबरी मस्जिद’, ‘मंदिर वहीं बनेगा’ जैसे हैशटैग ट्रेंड होने लगे। हैशटैग ‘अयोध्या वर्डिक्ट’ से सबसे अधिक करीब पांच लाख ट्वीट हुए। दुनियाभर में ट्रेंड कर रहे शीर्ष 10 में तीन और भारत में सभी 10 प्रमुख हैशटैग अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ही जुड़े थे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वागत किया है। कई लोगों ने इस फैसले को भारत की जीत बताते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कभी-कभी ही ऐसे अवसर आते हैं जब हम अपने देश के लिए गौरव से भर उठते हैं। यह उन्हीं अवसरों में से एक है। मंदिर भी, मस्जिद भी। यह किसी पक्ष नहीं बल्कि भारत की एकता की जीत है।’
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए लिखा कि अब देश को पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। कुछ ने सर्वोच्च न्यायलय के फैसले का सम्मान करने और किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की बात की।
एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का मान रखना चाहिए। किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं और ना ही उन पर विश्वास करें।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal