‘सोशल मीडिया छोड़ने की मोदी जी की नई चाल देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

दिल्ली में हुई हिंसा और इस मसले पर संसद में हो रहे हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट ने विपक्ष को नया मुद्दा दिया है. पीएम का कहना है कि वो इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि ये प्रधानमंत्री की एक चाल है, जिससे वह मौजूदा मसलों से ध्यान हटाना चाहते हैं.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘सोशल मीडिया छोड़ने की मोदी जी की नई चाल देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है’.

अधीर रंजन चौधरी से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा था कि नफरत को छोड़िए, सोशल मीडिया को नहीं.

राहुल गांधी के इस करारे जवाब की कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तारीफ की. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा कि बहुत बढ़िया राहुल जी. मोदी-शाह को सोशल मीडिया से अलविदा कहने की बजाय, बीजेपी की सोशल मीडिया टीम को नफरत फैलाने से रोकना चाहिए.

बता दें कि सोमवार को अचानक शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया. पीएम ने लिखा कि इस रविवार को वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. जल्द ही इसके बारे में जानकारी देंगे.

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तूफान-सा आ गया था. लोगों ने #NoSir नाम से एक हैशटैग चलाया और पीएम से अपील करते हुए कहा कि वो ऐसा ना करें और सोशल मीडिया पर बने रहें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com