सोलोमन राज ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसके बाद हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। सोलोमन राज ने अपनों के द्वारा छोड़े गए 45 एचआइवी पॉजिटिव (HIV positive) बच्चों को गोद लिया है। उनका कहना है कि ये बच्चे किसी और की गलती का शिकार है, फिर बच्चों को सजा क्यों मिले।