एजेंसी/ गांधीनगर : गुजरात शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इस बार इस परीक्षा में 1081356 छात्रों ने भागीदारी की। जिसमें 680760 छात्रों और 400596 छात्राओं ने परीक्षा में भागीदारी की। दरअसल कक्षा 10 वीं में सोमनाथ जिले के करण ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य की प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है। करण बड़े होकर चिकित्सक बनना चाहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस तरह के परिणामों की बात करें तो सूरत जिले में 71 प्रतिशत बच्चों ने बाजी मार दी है। गुजरात में यदि किसी जिले के निराशाजनक परिणाम रहे तो वे नर्मदा जिले के ही रहे। इस तरह की परीक्षा में 10.81 लाख विद्यार्थियों ने भागीदारी की।
गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर परिणाम जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों द्वारा कहा गया कि विद्यार्थी अपना परिणाम जरूर देख सकेंगे।