घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इस उछाल के साथ चांदी की घरेलू वायदा कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर चार सितंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत 1,418 रुपये के जबरदस्त उछाल के साथ 55,423 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रही थी।
यह इस चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर है। चांदी के साथ ही सोने के घरेलू वायदा भाव में भी मंगलवार सुबह बढ़त देखने को मिली है।घरेलू वायदा बाजार में सोने के भाव में भी मंगलवार सुबह बढ़त देखी गई है।
एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव मंगलवार सुबह 0.15 फीसद या 73 रुपये की बढ़त के साथ 49,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव मंगलवार सुबह 0.16 फीसद या 77 रुपये की बढ़त के साथ 49,235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।